Tata Technologies Share Price Target 2024 से 2030

अगर आप भी इस कंपनी में पैसे निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख आपके बहुत काम आएगा क्योंकि आज के लेख में हम जानेंगे की Tata Technologies Limited Share Price Target 2024 से 2030 तक क्या हो सकते है।

Tata Technologies Limited के बारे में जानकारी 

कंपनी इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम करती है और इसका हेड ऑफिस सिंगापुर में स्तिथ है यह भारत के अलावा कई देशों में काम करती है और इसका रेवेन्यू भारत से 37% है, यूरोप से 31% है और अमेरिका से 32% रेवेन्यू आता है।

टाटा टेक्नोलॉजिस इंडियन स्टॉक मार्केट के दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर 30 नवंबर 2023 में लिस्ट हुई है और लिस्ट होते ही लोगो ने इसके शेयर काफी पसंद किए।

टाटा टेक्नोलॉजी अपने सेक्टर की एक बड़ी और चर्चित कंपनी है और इसकी मार्केट कैप 52,900 Cr है और यह एक लार्ज कैप कंपनी है इसी वजह से आगे चलकर यह एक मल्टीबैगर कंपनी साबित हो सकती है।

लिस्ट होते ही पहले दिन इसका शेयर प्राइस ₹1200 से ₹1400 पहुंचा। फिलहाल इसका low level ₹1151 और high level ₹1400 है और इस समय ₹1190 पर ट्रेड कर रहा है।

Tata Technologies Limited Fundamental Analysis 

Tata Technologies Limited के Fundamental बहुत अच्छे है फंडामेंटल में जो मैन चीज देखी जाती है वो हमने नीचे बताई है और यह डाटा 1 दिसंबर 2023 का है आगे चलकर बदल भी सकता है जब बदलेगा हम आपको अपडेट कर देंगे।

EssentialValues
CompanyTata Technologies Limited
Country India
Found 1989
Head OfficePune, Maharashtra
List ExchangeNSE and BSE
Market Capital52,900 Cr
PE Ratio 55
EPS15.3
ROE24.4%
ROEC31%
Dividend Yield0.00%
52 Week Low1151
52 Week High1400
Face Value2rs
Promoter Holding72.27%
Sales Growth2112 Cr
Profit Growth244Cr
Tata Technologies Fundamental

Tata Technologies Limited Share Holding Pattern 

Tata Technologies Limited की शेयर होल्डिंग अभी तो काफी अच्छी है क्योंकि इसका अधिकतर हिस्सा पर्मोटर्स यानी कंपनी के पास ही है जो की 72% है और FII और DII ने अभी इसमें निवेश नही किया है और रिटेल इन्वेस्टर के पास 28% हिसेदारी है।

Promoters 72%
Retailers 28%
FII0%
DII0%
Tata Technologies Share Holdings

Tata Technologies Limited Share Price Target 2024

इंडिया की एक ब्रोकरेज कंपनी के हिसाब से टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर प्राइस ₹950 से ₹1050 हो सकता है और हमारी एनालिसिस के हिसाब से टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर प्राइस टारगेट 2024 में ₹1800 तक का हाई बना सकता है और ₹900 का लो बना सकता है।

Tata Technologies Share Target Price 2024

  • Minimum Share Target Price Rs 900 to Rs 1200
  • Average Share Target Price Rs 1200 to Rs 1500
  • Maximum Share Target Price Rs 1500 to Rs 1800

Tata Technologies Limited के शेयर कैसे खरीदें

टाटा टेक के शेयर खरीदने के लिए आपके पास एक Demat Account होना चाहिए आप घर बैठे अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है बस आपको एक अच्छा ब्रोकरेज का चुनाव करना है हमारी राय लें तो Angle One  एक अच्छी ब्रोकरेज कंपनी है।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको एक डीमैट अकाउंट खोल लेना है।

स्टेप 2 – डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आपको अपने अनुसार पैसे Add कर लेने है।

स्टेप 3 – पैसे Add करने के बाद ब्रोकरेज App के सर्च बार में Tata Technologies सर्च करना है।

स्टेप 4 – फिर आपको नीचे एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें टाटा टेक्नोलॉजी और उसके आगे NSE और BSE लिखा हुआ दिखाई देगा आपको जिस एक्सचेंज के जरिए पैसे निवेश करने हैं उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 5 – इसके बाद आपको Buy पर क्लिक करना है और अपने बजट के अनुसार शेयर की क्वांटिटी और प्राइस भर लेनी है और कन्फर्म कर देना है।

क्या Tata Technologies Limited के शेयर निवेश करने के लिए अच्छे हैं?

देखा जाए तो ये Tata की कंपनी है जो की बहुत बड़ी कंपनी है और इसका Tata Technologies का बिजनेस भी बहुत अच्छा है और ये विदेशों में भी अपना बिजनेस करती है।

Tata Group साल दर साल अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है और हर साल इसका सेल्स ग्रोथ भी इंक्रीज हो रहा है इसके शेयर का पी रेश्यो, आर ओ ई, ईपीएस भी अच्छा है।

इस कंपनी में निवेश करने से आने वाले समय में एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है फिर भी हमारी सलाह है आप खुद से रिसर्च करके और अपनी संतुष्टि करने के बाद ही निवेश करें।

Tata Technologies Limited की स्ट्रेंथ और वीकनेस क्या है?

  • मौजूदा समय में कंपनी डेब्ट फ्री है।
  • टाटा ग्रुप का हर साल रेवेन्यू बढ़ रहा है।
  • इसका Roe बहुत अच्छा है।
  • कंपनी का एफिशिएंट कैश कन्वर्जन साइकल जीरो है।
  • कंपनी का Roec बहुत अच्छा है।
  • कंपनी का प्रॉफिट बढ़ तो रहा है लेकिन काम मात्रा में बढ़ रहा है।
  • अभी कंपनी का Ebitda जीरो परसेंट है।

 यह पढ़ें- Tata Steel का शेयर प्राइस कहां तक जायेगा 2024 से 2030 

निष्कर्ष 

Tata Technologies Limited Tata Group की है जो की अपने आप में एक ब्रांड है सिर्फ इंडिया में ही नही विदेशो में भी Tata Group का काफी नाम है और Tata Technologies Limited के काम का ज्यादा फोकस विदेशो में फैलाने का है जो इसके ग्रोथ को बढ़ाने के संकेत देता है।

Disclaimer – में SEBI रजिस्टर्ड एडवाइजर नही हूं और Skill Find पर दी गई जानकारी सिर्फ सूचना और एजुकेशन पर्पस हेतु दी जा रही है यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी कोई सलाह नहीं दी जाती है.

शेयर करें :

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Leave a Comment