Small Business Startup Loan कैसे और कहां से लें।

जिस तरह लोग Startup की तरफ जा रहे है उसे देख कर लगता है सभी की इच्छा है अपना बिजनेस करने की बस दिक्कत वहीं आती है जब बात इन्वेस्टमेंट की आती है यानी की बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे लगाने की।

कुछ लोगो को घर से मदद मिल जाती है लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे घर से मदद नही मिल पाती और वो Loan लेने के बारे में सोचते है उन्ही लोगो को ध्यान में रखकर हमने आज का लेख Small Business Startup Loan कैसे लें लिखा है। अगर आप भी Startup Loan लेना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Small Business Startup Loan क्या होता है?

लोगो को लोन लेने में आसानी हो इसके लिए भारत सरकार ने एक योजना बनाई हैं और जिसका नाम है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना अगर आप अपना कोई बिजनस करना चाहते है या फिर कोई दुकान खोलना चाहते है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करने आसानी लोन ले सकते हैं।

इसमें आपको दस लाख तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिल जायेगा बस इसी योजना को Small Business Startup Loan भी कहते है अब बात करते है स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप लोन कैसे लें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या होती है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की जिन लोगो के पास सिक्योरिटी डिपोजिट के लिए कुछ नही होता और उन्हे खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना है तो उन्हे इस योजना से लोन मिलेगा।

ऐसे लोग जिन्हे बैंक से लोन नही मिलता है वो इस योजना से आसानी से लोन ले सकते हैं इस योजना के तहत बैंक बिना किसी गारंटी के लोन देती है क्योंकि सरकार ने कहा है इस योजना के तहत जो भी लोन दिया जायेगा अगर बैंक का वो पैसा डूबता है तो इसकी भरपाई सरकार करेगी।

इसीलिए बैंक बिना गारंटी के लोन दे देती है क्योंकि उन्हें पता है अगर लोन लेने वाला पैसे नही दे पाएगा तो सरकार से मिल जायेंगे।

इस लोन को लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

हर वो व्यक्ति जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है वह ये लोन ले सकता है फिर चाहे वो कोई दुकान खोलना चाहता हो या ट्रेडिंग करना चाहता हो या कोई समान खरीदना या बेचना चाहता हो कोई फैक्ट्री खोलना चाहता हो आदि वो व्यक्ति लोन लेने के लिए योग्य है।

इस लोन को आप पार्टनरशिप या फिर अकेले ले सकते हैं किसी पार्टनरशिप फर्म के नाम से ले सकते है आपका इंटेंट किसी काम को लेकर होना चाहिए बिना इसके लोन नही मिलेगा।

इसमें ब्याज दर कितना है?

सभी बैंको की अपनी अलग अलग ब्याज दरें होती है किसी में ज्यादा तो किसी में कम। ये ब्याज दर आरबीआई के इंटरेस्ट रेट गाइडलाइन पर निर्भर करता है। एक अंदाजा की बात करें जो इसमें 8% से 9% ब्याज दर लगती है और 2% की सब्सिडी भी मिल जाती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को तीन भागों में बांटा गया है?

शिशु स्कीम

इस स्कीम में आप 50,000 का लोन ले सकते हैं और इसमें सरकार में दो परसेंट की सब्सिडी भी दी है यानी अगर शिशु स्कीम के तहत आप लोन लेंगे तो आप बस पचास हजार तक का लोन ही ले सकते हैं।

किशोर स्कीम

इस स्कीम में आप 5,00,000 तक का लोन ले सकते है इसमें भी सब्सिडी मिलती है यानी इस स्कीम के तहत आप पांच लाख का लोन ले सकते हैं।

तरूण स्कीम

इसमें आप पांच लाख से लेकर दस लाख तक का लोन ले सकते हैं पांच से दस लाख का लोन तरुण स्कीम के तहत मिलेगा।

किन उद्देश्यों के लिए लोन मिलता है?

  • जैसे आपके पास पहले से प्लांट लगा हुआ है और आपको कच्चा माल लेना है तो उसके लिए भी लोन मिलेगा।
  • इसमें आपको कच्चे माल के साथ साथ कर्मचारियों को वेतन देना है उस पर भी लोन मिलेगा।
  • अगर आपको कंप्यूटर खरीदना है या कोई मशीन खरीदनी है तो भी आप लोन ले सकते हैं।
  • किसानों के लिए सिर्फ एग्रीकल्चर लोन ही नहीं और भी स्कीम के तहत लोन मिलता है।

अगर आप शिशु और किशोर स्कीम के तहत लोन लेंगे तो आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नही देनी होगी तरुण लोन के लिए 0.5% की प्रोसेसिंग फीस लगती है।

Small Business Startup Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

आपको लोन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होते है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • जहां पर फैक्ट्री लगाएंगे उस जमीन के कागज।
  • अगर जमीन रेंट पर है तो उसका रेंट एग्रीमेंट।
  • बिजनेस करना चाहते है तो बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी आपको बैंक को बताना होगा की लोन की राशि को आप कहां किस प्रकार खर्च करेंगे।
  • साथ ही आपको अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी और बिजनस स्ट्रेटजी को भी बताना होगा।
  • सभी जानकारी को देने के बाद अगर बैंक को लगेगा आपका सब सही है तो आपको लोन दे दिया जायेगा।

FAQs Small Business Startup Loan 

कितनी अवधी के लिए ये लोन मिलेगा?

इसकी अवधि पांच वर्ष की होती है आपको बैंक से लोन लेने के बाद इसको पांच साल के अंदर चुकाना होता है।

यह लोन कहां से मिलेगा?

आपको यह लोन सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, स्माल फाइनेंस बैंक, एनबीएफसी से मिलेगा आपके पास की हर बैंक में यह स्कीम उपलब्ध होगी।

निष्कर्ष

अगर आपके पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं है तो आज के लेख से आप जान गए होंगे आपको क्या करना है आपको Small Business Startup Loan लेना है।

आप कोशिश करें जितनी आपको जरूरत हो उतना ही लोन ले क्योंकि लोन कम होगा तो आप जल्दी चुका भी देंगे यहां तक लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद।

शेयर करें :

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Leave a Comment