Relationship skills को अच्छा कैसे बनाएं?

Relationship का मतलब होता है रिश्ता, संबंध जिनका अच्छा होना बहुत मायने रखता है। रिश्तों को बनाए रखने के लिए Relationship skills होनी चाहिए। यह आपकी संबंधों को मजबूत करने का कार्य करती है। अच्छी Relationship skills से आप व्यवाहिक जीवन में भी सुखी रहते है।

यह Skill आपकी Personal Life को और मजबूती प्रदान करती है। हम आज के इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप अपनी Relationship Skills को कैसे अच्छा बना सकते हैं। और इस से क्या फायदे हैं।

अच्छी Relationship Skills के चार प्वाइंट

1.Emotional Recognition

Relationship skills को बनाए रखने के लिए Emotional Recognition का मजबूत होना जरूरी होता है। जब आपका लाइफ पार्टनर आपसे नाराज होता है। तो आपके इमोशंस उससे जुड़े होते है और ये इमोशंस ही आपसी रिश्ते को जोड़े रखता है।

अगर आपका लाइफ पार्टनर परेशान है तब आपको इमोशनली काम लेना होगा। जब आप उनसे सहानुभूति दिखाएंगे और उनकी परेशानी को समझेंगे तब आप अपने लाइफ पार्टनर को उस परेशानी से निकलने में मदद कर पाएंगे और रिश्ते भी मजबूत कर पाएंगे। अपने लाइफपार्टनर के साथ Emotional Recognition का ही उपयोग करे।

2.Confrontation

Confrontation आपसी रिश्तों को खराब करता है। लोग अक्सर बहुत छोटी सी बातो पर आपस में बहस कर जाते है। और अपने आपसी रिश्तों में एक दरार डाल लेते है। अगर आप आपसी रिश्तों को मजबूत बनाना चाहते है तो छोटी बातो को लेकर बहस न करें बात को समझने का प्रयास करें। 

बायचांस किसी बात को लेकर आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मतभेद हो गया है तो आप इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश करें नही तो आपका रिश्ता कमजोर पड़ सकता है। इसका एक ही उपाय है की आप Confrontation से बचे और अगर आपको ऐसा लग रहा है जैसे Confrontation की स्थिति उत्पन्न होने वाली है तो धैर्य से काम लें।

3.Communication 

Communication किसी भी रिश्ते को मजबूत करने में सक्षम होता है। अगर आपके बीच Communication अच्छा है तो आप अपने रिश्ते को बेहतर बना पाएंगे। आपने दिल में अगर कोई बात है तो उसे अपने लाइफ पार्टनर के साथ शेयर जरूर करें। इस से आपका रिश्ता और विश्वास दोनो मजबूत होंगे। 

जरूरी नहीं अगर आप पास में है तभी Communication कर पाएंगे। अगर आप दूर है तो भी Communication कई तरीके से कर सकते है। आप फोन पर बात करके या मैसेज के जरिए Communication कर सकते हैं। इस में सिर्फ आप अपनी ही बात न रखें अपने जीवन साथी की भी बात सुने और समझे तभी आप अपनी Relationship Skills को अच्छा बना पाएंगे।

4.Sympathy

Sympathy का अर्थ होता है की आप अपने लाइफ पार्टनर की फिकर करते हैं आप उनकी परवाह करते हैं।

आज कल साथी एक दूसरे की बात नही सुनते सिर्फ अपनी ही बात रखते हैं। किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए Sympathy का होना बहुत जरूरी है। एक दूसरे के प्रति Sympathy रखें। तभी आप आपसी रिश्ते को अच्छा बना पाएंगे।

Relationship Skills को कैसे मजबूत करें?

Relationship Skills के साथ और कौन सी Skills है जो रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं?

Relationship Skills के साथ साथ और भी कई Skills होती है जो रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद करती है यह Skills आपके परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तो, पति पत्नी, या किसी भी तरह के व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाती है। तो चलिए जानते है वो कौन कौन सी Skills हैं।

Optimistic

यहां Optimistic का तात्पर्य आशावादी से है। एक इंसान को किसी के प्रति ज्यादा Optimistic नही होना चाहिए। इस से नुकसान पहुंच सकता है। वो कैसे मान लीजिए अगर आप किसी से ज्यादा आशा रखते हैं वो आपकी आशा के हिसाब से खारा नहीं उतरता है तब इस से आपको नुकसान पहुंच सकता है।

किसी के प्रति आशावादी होना कोई बुरी बात नही है बस आप आशा को एक सीमा तक रखें। आप किसी पर इतना भरोसा न करे जिससे बाद में आपका भरोसा टूटे तो आपके रिश्ते पर उसका असर पड़े। आज कल कई रिश्ते ज्यादा आशावादी होने के कारण भी खराब हो जाते है।

Honesty

यहां Honesty का तात्पर्य ईमानदारी से है। किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए उसमे ईमानदारी का होना बहुत ही आवश्यक है। ईमानदारी भी एक प्रकार से Skill है। जो आपको जीवन में ऊंचाई पर ले जा सकती है।

ईमानदारी के नाम पर अपने लाइफ पार्टनर का चुनाव करना आप दोनो के बीच दूरी बना सकता है अगर आपको अपना रिश्ता मजबूत करना है तो आपको अपने पार्टनर को धोखा नही देना है, उनसे किसी बात को नही छुपाना है, ये जरूरी नही की आप उन्हें कर बात बता दे लेकिन जो बात बताने लायक है वो उन्हे बताएं।

उनसे झूठ न बोलें क्युकी अगर सच उन्हे पता चल गया तो आपके रिश्ते में दरार आ जायेगी और दूरियां बढ़ जाएंगी। इसलिए सच को छिपाने और झूठ बोलने से बचें।

Protection

यहां Protection शब्द से तात्पर्य रक्षा से है। अपने लाइफ पार्टनर, परिवार की मुसीबत आने पर उनकी रक्षा करें इस से आपके रिश्ते मजबूत होंगे। ये भी एक एक तरहे से Skill है। यदि आप शारीरिक रूप से रक्षा करने में सक्षम नही है तो जैसे रक्षा करने का आपको मौका मिले वैसे करें बस मुसीबत के समय उनका साथ न छोड़े।

Open Communication Skills

Open Communication मतलब खुली बातचीत। मतलब खुल कर बातचीत करें अपनी बात को कहने के लिए संकोच ना करे और ना ही शर्माएं। यदि आप खुल कर बातचीत करना सिख जायेंगे तो आपकी Communication Skills भी अच्छी होगी।

आज के समय में जहां टेक्नोलॉजी का फायदा है वही नुकसान भी है टेक्नोलॉजी के नए रूपों ने रिश्तों को जटिल बना दिया है इसकी वजह से आपसी रिश्तों में दूरियां बढ़ती जा रही हैं। इसलिए जहा हो सके आमने सामने खुलकर बातचीत करने की कोशिश करें इस से Relationship Skills को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Relationship Skills के बारे में और जानने के लिए आप ये किताबें पढ़ सकते है:

Relationship के ऊपर कई नामचीन राइटर्स ने किताबें लिखीं है उनमें से कुछ किताबो के बारे में हमने नीचे बताया है।

Books NameWriter Name
Relationship Skills 101 for Teens: Your Guide to Dealing with Daily Drama, Stress, and Difficult Emotions Using DBT (Instant Help Solutions)Sheri van Dijk
1000+ Little Habits of Happy, SuccessfulMarc Chernoff and Angel Chernoff
Human Relationship Skills: Training and Self-helpRichard Nelson-Jones
Relationship Skills Books

Relationship को लेकर मन में आने वाले कुछ सवाल

Q – क्या Relations को मजबूत करने के लिए Honesty का होना जरूरी है?

A – जी हां Relations को मजबूत करने के लिए Honesty का होना जरूरी है।

Q – अच्छी Relationship Skills कैसे बनाएं?

A – अच्छी Relationship Skills बनाने के लिए Emotional Recognition, Confrontation, Communication, Sympathy का उपयोग करें।

यह लेख भी पढ़े : Presentation Skills क्या होती है? कैसे इंप्रूव करें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में मैने आपको Relationship Skills और उससे रिलेटेड सारी जानकारी हिंदी भाषा और आसान शब्दों में दी। ऊपर दी गई जानकारी को अपने जीवन में ला कर आप अपनी Relationship Skills को मजबूत कर पाएंगे।

आपको जानकारी कैसी लगी और अगर आप मुझसे बात करना चाहते है तो कॉमेंट के माध्यम से कर सकते है।

शेयर करें :

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Leave a Comment