JP Power Share Price Target 2024, 2025 in Hindi 

JP Power Share Price Target: आज हम बात करेंगे जेपी पावर के शेयर प्राइस के बारे में की जेपी के शेयर का प्राइस 2024 और 2025 में कहां तक जा सकता है और साथ ही जेपी पावर के फंडामेंटल एनालिसिस भी करेंगे अगर आप भी जेपी पावर में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो ये लेख आपके बहुत काम आ सकता है इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

जेपी पावर निवेश करने के लिए अच्छी कम्पनी है और पिछले छः महीने में इसके शेयर का प्राइस लगभग 60% तक बढ़ा है और पिछले तीन साल का डाटा देखे तो जेपी पावर ने 300% की बढ़त की है हालांकि ये पैनी स्टॉक है लेकिन फिर भी इसने अच्छे रिटर्न दिए है।

JP Power कंपनी की जानकारी

इसका मुख्य काम बिजली का निर्माण करना है ये बिजली बनाती है कंपनी को स्थापना 1999 में जय प्रकाश नाम के व्यक्ति ने की थी और इसका मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश भारत में है इसकी बिजली बनाने की क्षमता 4700 मेगावाट है जिसमे थर्मल, सौर और हाइड्रो से बिजली बनाना सामिल है इसका कारोबार भारत के 12 राज्यों में है।

JP POWER NSE और BSE दोनो एक्सचेंज में सूचीब्रद है और यह एक मिड कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 11,617 cr है और 2023 में इसने 5 रूपए का लो और 14 रुपए का हाई बनाया है और इस समय 16 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

JP Power Fundamental Analysis 

Company NameJaiprakash Power Ventures Limited
Symbol NSE/BSEJP Power
Market Capital11,617 cr
Pe Ratio2294
Price to Book Value 1.08
Roe 0.05%
Roec 4.84%
Face Value 10
CMP16

JP Power Share Holding Pattern 

जेपी पावर के कितने परसेंट शेयर किसके पास है इसकी जानकारी नीचे दी गई है

प्रमोटर्स24%
पब्लिक/रिटेलर्स49.63%
एफआईआई4.65%
डीआईआई20.28%
इंश्योरेंस कंपनी1.38%
म्यूचुअल फंड0.06%

जेपी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024

जेपी पावर शेयर प्राइस का फर्स्ट टारगेट 2024 में 20 रूपये है और लगता है बहुत जल्दी पूरा होने वाला है

सेकंड टारगेट 26 रूपये है थर्ड टारगेट 30 रुपए है जहां इसका मजबूत रेजिस्टेंस भी है।

जेपी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2025

जेपी पावर शेयर प्राइस का फर्स्ट टारगेट 40 रुपए है अगर ये अपने 30 रुपए वाले रेजिस्टेंस की तोड़ता है जो की अपने आप में बहुत ही मजबूत है तो ये 40 तक जा सकता है।

सेकंड टारगेट 50 रूपये है जहां पर रेजिस्टेंस है उसे ब्रेक करने के बाद 54 रुपए से 60 रुपए तक जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तो हमने ये प्राइस अपनी एनालिसिस के हिसाब से बताया है और समय के साथ इन प्राइस में बदलाव हो सकता है अगर आप शेयर मार्केट को सीखना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते है।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors.This Blog is for training, informational and educational purposes only. We are talking about in this Blog purely used as example or pepar trading. Do your own research before investing or trading. We shall not be responsible for your profits or losses. Taking any decision please consult your financial advisor.

यह पढ़ें- Zomato Share Target Price 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030

शेयर करें :

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Leave a Comment