आपने कई तरह के Credit Card और Debit Card देखे होंगे और इनका उपयोग भी किया होगा इन सभी कार्ड्स पर आगे की तरफ 16 अंको का एक नंबर लिखा होता है और पीछे की तरफ 3 अंको का नंबर लिखा होता है किसी भी प्रकार का लेन देन करने के लिए इन नंबरों की आवश्यकता होती है।
लेन देन करते वक्त हमेशा दर लगता है कि कोई हमारी कार्ड डिटेल चोरी न करले और उसका गलत उपयोग ना करले या फिर हमारा कार्ड अगर कहीं खो जाए तो उसका कोई गलत उपयोग ना करले।
लोगो के इसी डर को दूर करने के लिए एक कंपनी FamPay Mobile Bank ने भारत में पहली बार Numberless Card लॉन्च किया है। आज के लेख में हम आपको Fampay क्या है? Is Fampay Safe? क्या Fampay सुरक्षित है? FamPay में Account कैसे खोले? Fampay कैसे काम करता है? Fampay is Real or Fake और भी जानकारी देंगे।
Fampay क्या है? What is Fampay in Hindi
FamPay Digital Payment प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से पेमेंट कर सकते है इसमें कुछ अच्छे फीचर्स भी मिलते है आपको जैसे इसमें आप अपनी एक्सपेंस मैनेजमेंट कर सकते है और साथ ही अपने हाउसहोल्ड खर्च को भी ट्रैक कर सकते हैं।
इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मंजूरी मिल गई है इसलिए ये Fake नही है आप गूगल प्ले स्टोर से इसकी App को Install कर सकते है।
ये एक तरीके से Digital Wallet की तरह काम करता है आप इसे जरिए आसानी से और सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं Fampay नए युवाओं की पहली पसंद प्रीपेड कार्ड है जिसको IDFC Bank के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया था इसमें Digital Card और Physical Card दोनो ही मिलते है।
और सबसे अच्छी बात इन कार्ड के ऊपर कोई नंबर नही होते यानी Famcard Numberless Card होते है जो आपकी जानकारी को गोपनीय रखते है और यह बिना बैंक खाते के भी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीके से लेन देन कर सकता है।
Is Fampay Safe | क्या FamPay सुरक्षित है?
Yes Fampay is Safe, FamPay पूरी तरह से सुरक्षित है आप इस कर भरोसा कर सकते हैं यह एक सुरक्षित Digital Payment की सुविधा देता है।
FamPay अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए Biometric Authentication और Data Encryption का उपयोग करता है जब भी आप किसी फाइनेंशियल सर्विस का उपयोग करते है और अपनी जानकारी साझा करते है तब आप सतर्क जरूर रहें।
Fampay Card के लाभ
FamPay Card के लाभ हमने नीचे बताए हैं:
- Fampay के जरिए आप आसानी से अपनी धनराशि को मैनेज कर सकते है।
- FamPay बच्चो को फाइनेंशियल शिक्षा देने का एक अच्छा माध्यम है।
- FamPay के जरिए बच्चे आसानी से बचत करना, खर्च और डिजिटल पेमेंट करना सीख सकते है।
- बिना कार्ड की जानकारी दिए Fampay के जरिए आप आसानी से दुकानों पर शॉपिंग कर सकते है।
- आपके बच्चे कितना खर्च कर रहे हैं ये भी आप FamPay के जरिए मॉनिटर कर सकते हैं आप खर्च को लिमिट भी लगा सकते है।
- Fampay सुरक्षित और आसान है लेन देन के लिए।
Fampay Account Opening के लिए जरूरी दस्तावेज
FamPay Account खोलने के लिए आपको नीचे बताए गए Documents की आवश्यकता पड़ेगी:
- Pan Card
- Aadhar Card
- Address Proof
- Passport Size Photo
1. Pan Card: आपको Pan Card की कॉपी देनी होगी जो आपके फाइनेंशियल लेन देन को वेरिफाई करने में मदद करता है।
2. Aadhar Card: आपको आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी जो आपकी पहचान के लिए होगा।
3. Address Proof: आप कहां रहते है ये उसके लिए देना होता है यह आपके पते को वेरिफाई करने के लिए मांगा जाता है इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी का उपयोग कर सकते है आधार कार्ड भी चल जायेगा।
4. Passport Size Photo: यह आपके खाते की पहचान के लिए ली जाती है जिस प्रकार से बैंक में खाता खुलवाने पर देनी होती है।
यह दस्तावेज आपको ऑनलाइन FamPay App के जरिए या ऑफलाइन कोरियर के माध्यम से FamPay को भेजने होंगे इन्ही को वेरिफाई करने के बाद ही आपका खाता चालू होगा इन दस्तावेजों के बिना आपका खाता चालू नही होगा।
Fampay में Account कैसे खोलें?
Fampay में खाता खोलना बहुत आसान है खाता खोलने के लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें:
Step 1. सबसे पहले अपने फोन में Fampay App को Google Play Store से Install करें।
Step 2. Install करने के बाद खोलें और फिर Sign up या Register जो भी आपके सामने लिखा हुआ आ रहा है उस पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get Otp पर क्लिक करना है इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उस पर एक पासवर्ड आया होगा वो पासवर्ड आपको FamPay में डालना है।
Step 4. ओटीपी डालने के बाद Submit या Verify जो भी आ रहा है उस पर क्लिक करें।
Step 5. इसके बाद आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि (Date of Birth) आदि वो सब आपको बिलकुल सही डालनी है और Submit पर क्लिक करना है।
Step 6. इसके बाद आपसे Password बनाने के लिए कहा जाएगा Password बनाइए और अपना प्रोफाइल फोटो अपलोड करें।
Step 7. Password और Profile Photo डालने के बाद Create Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपका अकाउंट खुल चुका है आप Login करके Fampay का Use कर सकते है Login आप दो तरीके से कर सकते है एक अपने मोबाइल नंबर डालकर उसपर ओटीपी के जरिए और दूसरा Account Id और जो आपने पासवर्ड बनाया था वो डालकर Login कर सकते हैं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर Fampay के Customer Care Number पर बात करें।
Fampay खाते में पैसे कैसे Add करें?
- सबसे पहले Fampay में Login करें।
- Login करने के बाद Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Add Fund या Add Money वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जितने पैसे डालने है वो लिखें और फिर पेमेंट किसके द्वारा करनी है वो ऑप्शन चुनें।
- Upi, Debit Card, Credit Card या Net Banking का उपयोग कर सकते हैं।
- ये सब करने के बाद पैसे आपके Fampay Wallet में दिखने लगेंगे।
घर पर Fampay Physical Card कैसे मंगाएं?
Fampay का फिजिकल कार्ड मंगवाने के लिए App में लॉगिन करें और इसके बाद Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Order a Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपकी डिटेल जैसे नाम, पता, और मोबाइल नंबर दिखाई देगा वो चेक करें सही है या नहीं इसके बाद नियम और शर्ते को Accept करें।
इसके बाद आपको फिजिकल कार्ड के लिए पेमेंट करना होगा जो की 236 रुपए है इसके बाद Submit करें कुछ दिनों बाद Physical Card आपके दिए हुए पते पर भेज दिया जायेगा इसमें कुछ दिन का समय लग सकता है।
Fampay App से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- FamPay App में जाएं उसके बाद Send वाले ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद आपको जिसको पेमेंट भेजनी है उसकी डिटेल डालें जैसे उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, Ifsc Code, आदि।
- अगर आप किसी Fampay यूजर को पैसे भेज रहें है तो उसकी Fampay User ID डालें और Amount डालकर वेरिफाई करके प्रोसेस करें।
क्या फैंपे आरबीआई द्वारा प्रमाणित है? | Is Fampay Approved by Rbi
जी हां Fampay Rbi के द्वारा स्वीकृत है लेकिन यह एक प्राइवेट कंपनी है जिसे Reserve Bank की Guideline और Rules के अनुसार Licence मिला हुआ है लोगो को Financial और Banking सुविधाएं देने के लिए आरबीआई ने मान्यता दी है।
इसको सरकार के द्वारा Private Fintech Company के रूप में Certified किया गया है इसको India Goverment Authority के द्वारा स्वीकृत मिल चुकी है और ये सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करके फाइनेंशियल सर्विस दे रही है।
Fampay Customer Care Number | Fampay Helpline Number
Number:
1800 10 888
Emails:
[email protected] (Queries)
[email protected] (Contact Support)
Address:
1st Floor, L376 / A, 14th B Cross Rd,
Sector 6, HSR Layout, Bengaluru,
Karnataka 560102
FAQs Fampay
क्या फैंपे एक सुरक्षित कंपनी है?
जी हां फैंपे एक सुरक्षित कंपनी है।
मैं फैंपे पर किसी समस्या की रिपोर्ट कैसे करूं?
आप ऊपर लेख में दिए हुए नंबर और ईमेल के जरिए समस्या की रिपोर्ट कर सकते हैं।
क्या मैं 18 के बाद फैंपे का उपयोग कर सकता हूं?
जी हां आप 18 के बाद भी Fampay का उपयोग कर सकते हैं।
क्या माता-पिता फैंपे को ट्रैक कर सकते हैं?
जी हां बिल्कुल आपके माता पिता फैंपे के जरिए आपके द्वारा किए खर्च के आसानी से देख सकते है कि आपने पैसे कहां खर्च किए।
क्या फैंपे हर जगह स्वीकार किया जाता है?
जी हां आप इसे हर जगह उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने Fampay is Real or Fake, फैंपे क्या है, फैंपे पर खाता कैसे बनाएं, फैंपे कैसे काम करता है आदि के बारे में जानकारी दी अगर आपको FamPay के बारे में और जानकारी लेनी है तो आप इनकी Official Website या App पर जाकर ले सकते है।
Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you’re seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.
Meri fempey UPI id 6____4@fam he ye namber band ho chuka hai to me dusre namber par fempey UPI id chlan chat hu is 7____4 nambar par chalan chta hu
arvind ji hamari ray hai aap fampay ko use naa kare