Critical Thinking Skills क्या होती है और इसका क्या महत्व है?

Critical Thinking Skills अक्सर लोग क्रिटिकल थिंकिंग को गलत नजरिए से देखते है क्यूंकि उनका मानना है की क्रिटिकल थिंकिंग का मतलब सिर्फ दूसरो की खामियां निकालना ही होता है लेकिन ऐसा नही है कि आंख बंद करके सिर्फ बुराइओ पर विश्वास कर लिया जाए असल में इसमें अच्छाई और बुराई दोनो का मिश्रण होता है क्रिटिकल थिंकिंग दोनो पहलुओं की समीक्षा की जाती है। अगर आप भी क्रिटिकल थिंकिंग के बारे में जानना चाहते है और इसे कैसे इंप्रूव करें जानना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

क्रिटिकल थिंकिंग स्किल क्या है? What is Critical Thinking Skills in Hindi

अगर आप किसी मुसीबत में फस जाते है तो आपको उस मुसीबत से निकलने के लिए गहन सोच की आवश्यकता पड़ती है आपकी गहराई से सोचने की क्षमता ही उस मुसीबत से निकलने में मदद करती है वो ऐसे जब आप मुसीबत में फंसे होते है तब आप सोचते है क्या ये करना सही होगा या गलत ये सोच ही आपकी Critical Thinking ही होती है।

critical thinking skills

Critical Thinking Skills Tips in Hindi

  • खुद से ऐसे सावल पूछिए जिसमे आपको जानकारी एकत्रित करनी पड़े आपको अपनी समस्या को सुलझाने का मौका मिले यहां जानकारी का मतलब किताबी जानकारी से नही है बल्कि आपके जीवन के अनुभव से है।
  • जो किसी भी परिस्थिति को कंट्रोल करने और सही निर्णय लेने मे आपकी मदद कर सके ऐसा करने से धीरे धीरे आपकी आलोचनात्मक सोच का विकास होने लगेगा।
  • जैसे आपको अपने लिए एक मित्र की तलाश करनी है जो की आपको सही रास्ता दिखा सके परेशानी में आपकी मदद कर सके। सही और गलत मित्र का चुनाव करने के लिए क्रिटिकल थिंकिंग का उपयोग करना होगा जिस से आप सामने वाले को एनालिसिस कर पाएंगे क्या सही है और क्या गलत है इस से आप ये निर्णय ले पाएंगे की वो आपक मित्र बनने के काबिल है या नहीं।

क्रिटिकल थिंकिंग के महत्व

आलोचनात्मक सोच का एक खास महत्व है जो कॉलेज लाइफ में ही नही बल्कि आपकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनो में काम आयेगी।

  • परीक्षा में आने वाले लॉजिक बेस्ड प्रशन को हल करने में सहायता मिलेगी। बोर्ड एग्जाम ही नही बल्कि सरकारी नौकरी के लिए कंप्टीशन एग्जाम में भी लॉजिक प्रशन को हल करने में आसानी होगी।
  • परीक्षा में आने वाले उच्चतर आदेश सोच कौशल प्रशन और रीजनिंग बेस्ड प्रशन आपकी Critical Thinking Skills आलोचनात्मक सोच कौशल को परखने लिए ही पूछे जाते है।
  • जिनका उत्तर देते समय आपको हर तरीके से एनालिसिस करना होता है और उसे वास्तविक जीवन से जोड़ते हुए सोच विचार करके उत्तर देना होता है।

Critical Thinking Books

Best Critical Thinking Books of All Time : आलोचनात्मक सोच को समझने के लिए किताबें

Books NameAuthor Name
The Socratic Way of Questioning Thinknetic
Thinking Fast and SlowDaniel Kahneman
The Great Mental ModelsShane Parrish
Factfulness : Ten Reasons We’re Wrong About the World
    Hans Rosling
Hans Rosling
Table List of Critical Thinking Books

यह स्किल्स भी पढ़े : बेसिक कंप्यूटर स्किल क्या है जानिए सबकुछ हिंदी में।

Critical Thinking से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

ये सवाल अक्सर इंटरनेट पर पूछे जाते है हमने इन सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश की है ताकि आपके मन में कोई सवाल ना रहे :

Q.  आलोचनात्मक समझ क्या हैं?

A. क्रिटिकल थिंकिंग (आलोचनात्मक समझ) किसी भी विषय, घटना या स्थिति को बारीकी से समझना और सोचना और ठीक से विश्लेषण करना।

Q. क्रिटिकल थिंकिंग जीवन में महत्वपूर्ण क्यों है?

A. क्रिटिकल थिंकिंग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण इसलिए है क्युकी यह हमे रोजाना के जीवन में आ रही परेशानी का सही ढंग से निर्णय लेने की ताकत देता है और सफल और खुशहाल जीवन जीने का रास्ता बनाता है।

निष्कर्ष :

दोस्तो आज के लेख में मैने आपको Critical Thinking Skills (आलोचनात्मक सोच कौशल) के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की। मैने पूरी कोशिश की एक ही लेख में सारी जानकारी देने की आपको जानकारी कैसे लगी कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं। 

आपको लेख पढ़कर कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तो और ग्रुप्स में भी शेयर करिए इससे मुझे मोटिवेशन मिलेगा और में ऐसी ही अच्छी जानकारी आप तक लाता रहूंगा। मिलते है फिर ऐसी ही अच्छी और नई जानकारी के साथ तब तक ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए। यहां तक लेख पढ़ने के लिए आपको । धन्यवाद ।

शेयर करें :

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Leave a Comment