Bharat Skill क्या है? कौन कौन से कोर्सेस है पूरी जानकारी हिंदी में।

अगर हमे जिंदगी में सफल होना है तो हमारे पास कोई न कोई Skill होना बहुत ही जरूरी है। अब ये कोई भी Skill क्यूं ना हो। जैसे की Electrician (बिजली का कार्य करना), Plumber (पानी की फिटिंग आदि कार्य करना), Fitter (पुर्जो को जोड़कर मशीनें आदि बनाना), Carpenter (बढ़ई का कार्य करना), Interpersonal skill, Computer Skill, इत्यादि।

Bharat Skill क्या है?

अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज या इंस्टीट्यूट से ये कोर्स करके Skill प्राप्त करते हैं। तो आपको पैसे देने होंगे लेकिन हर किसी के पास पैसे नहीं होते। इसी बात को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने Bharat Skill नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है।

इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आप घर बैठे या कहीं से भी फ्री में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते है। Bharat Skill पर आपको NSQF Curriculum, Course Material, Videos, Mock Test, और Question Bank, इत्यादि मिल जाएंगे।

Bharat Skill में कौन कौन से कोर्स हैं?

यहां पर आपको Craftsmen Training Scheme, Crafts Instructor Training Scheme, Apprenticeship, ITI Blended Learning, TOT Blended Learning, से सम्बन्धित सिलेबस मिल जायेंगे।

इन पाठयक्रमो के अंतर्गत विभिन्न कोर्सेस उपलब्ध हैं कुछ कोर्सेस की सूची हमने नीचे दी है :-

  1. Welder
  2. Fitter
  3. Computer Operator and Programming Assistant
  4. Sewing Technology
  5. Plumber
  6. Electrician
  7. Fashion Design and Technology
  8. Carpenter
  9. Stenographer Secretarial Assistant
  10. Mechanic Motor Vehicle

Bharat Skill वेबसाइट पर कोर्सेस के अंदर क्या क्या स्टडी मैटेरियल हैं?

कोर्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस कोर्स से रिलेटेड Study Material में Question Bank, Mock Test, QP and Curriculum, E Learning, इत्यादि ऑप्शन आ जायेंगे।

Bharat Skill Question Bank

इसके अंदर आपको उस कोर्स से रिलेटेड सारे Question Paper मिल जायेंगे। जिनसे आप प्रेक्टिस कर सकते हैं। और बाद में Mock Test देकर सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकतें हैं।

Bharat Skill Mock Test

Bharat Skill वेबसाइट में राइट साइड में ऊपर की तरह एक तीन लाइन का ऑप्शन और होता है वहां पर आपको Useful Link का एक ऑप्शन दिखाई देगा आप वहां पर क्लिक करके और भी कोर्स सिख सकतें हैं जैसे DGT, NIMI, NSDC, MEITY इत्यादि,

Bharat Skill कोर्स कौन कौन कर सकता हैं?

हर वह व्यक्ति जो भारत का नागरिक है वह यह कोर्स कर सकता है। यहां पर आप बिलकुल फ्री में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। और आप एक कोर्स करने के बाद दूसरा कोई कोर्स करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते हैं जितने चाहें उतने कोर्स कर सकते हैं एक के बाद एक। यह बिल्कुल फ्री है।

Bharat Skill से कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

योग्यता के बारे में लेख लिखे जाने तक Official Website या कहीं कुछ नही बताया गया है। इसका मतलब यही होता है आप किसी भी कक्षा में हो या किसी भी उम्र के हो आप ये कोर्सेस कर सकतें हैं।

Bharat Skill कोर्स के लाभ?

  • आप घर बैठे या कहीं से भी ऑनलाइन ये कोर्सेस कर सकते हैं।
  • इस कोर्सेस को आप फ्री में कर सकते हैं।
  • आप जितने चाहें उतने कोर्सेस कर सकते हैं।
  • कोर्सेस करने के बाद आपको ई सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

सवाल : जवाब 

क्या Bharat Skills वेबसाइट एक सरकारी वेबसाइट है?

जी बिलकुल यह एक सरकारी वेबसाइट है और यह Skill को बढ़ाने के लिए कोर्सेस प्रोवाइड करवाती है।

क्या Bharat Skills वेबसाइट से कोर्स करने के लिए कोई योग्यता होनी चाहिए?

आपको जानकारी देने तक ऐसा कही हमने ना पढ़ा और ना सुना बाकी आप Bharat Skills Official वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

क्या Bharat Skill iti Electrician भी पाठयक्रम है?

जी हां Bharat Skill पर iti से सम्बन्धित सभी पाठयक्रम मौजूद है।

निष्कर्ष

अगर आप भी फ्री में कोई Skill लेना चाहते है तो देर न करिए जल्दी जाइए Bharat Skills की ऑफिशियल वेबसाइट पर और अपनी पसंद का कोर्स करिए।

आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी या आपके मन में कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स के जरिए मुझसे बात कर सकते हैं। और अपने दोस्तो को भी शेयर करिए जिससे उन्हे भी इसके बारे में जानकारी मिले।

औरअच्छी अच्छी जानकारी लेने के लिए ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए हम ऐसी ही अच्छी और सही जानकारी आपको देते रहेंगे।

यह लेख भी पढ़े : Social Skill (सामाजिक कौशल) क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।

शेयर करें :

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

Leave a Comment