आप कहीं जॉब के लिए जायेंगे वहां पर भी आपकी कंप्यूटर स्किल्स के बारे में देखा जायेगा इसलिए विधार्थियो को शुरुआत में बेसिक कंप्यूटर स्किल की जानकारी दी जाती है।
पिछले लेख में हमनें कंप्यूटर स्किल्स के बारे में बताया था जहां पर हमने बेसिक से कुछ ऊपर के कंप्यूटर स्किल्स के बारे में बताया था आज हम आपको बेसिक कंप्यूटर स्किल्स के बारे में बताएंगे वो कौन सी स्किल्स होती हैं जो बेसिक कंप्यूटर में आती हैं।
बेसिक कंप्यूटर स्किल क्या है? (What are Basic Computer Skills in Hindi)
सरल भाषा में कहें तो कंप्यूटर को चलाना सिखाया जाता है अच्छे स्कूलों में विद्यार्थियों को इसकी शिक्षा दी जाने लगी है उनके सिलेबस में कंप्यूटर कोर्स एड कर दिया गया है जिस से उन्हे कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा दी जा सके।
अगर आपको स्कूल में बेसिक जानकारी नहीं दी गई है तो भी आप बाहर से सीख सकते हैं इसकी ज्यादा फीस नही लगती है अगर आप सर्टिफिकेट वाला कोर्स करना चाहते हैं तब आपको थोड़े ज्यादा पैसे देने होंगे।
हमारी राय ये है की आप सर्टिफिकेट वाला कोर्स करें जो आगे चलकर सरकारी और प्राइवेट दोनो तरह की नौकरी पाने में आपके काम आएगा।
बेसिक कंप्यूटर स्किल कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है? (Basic Computer Skill Course in Hindi)
Basic Computer Course में निम्नलिखित चीजें सिखाई जाती हैं :
- कंप्यूटर सैटिंग जैसे थीम्स इंस्टॉल करना, वॉलपेपर लगाना बदलना, Date – Time ठीक करना, अपडेट करना और भी बहुत सी बेसिक सेटिंग के बारे में बताया जाता है।
- फाइल सेव करना, फाइल कॉपी – पेस्ट करना, डिलीट करना, फोल्डर बनाना पेन ड्राइव का उपयोग करना आदि।
- एप्लीकेशन, फाइल और फोल्डर का डेक्सटॉप पर शॉर्टकट कैसे बनाए ये भी सिखाया जाता है।
Basic Computer Skill Course Syllabus in Hindi
बेसिक कंप्यूटर कोर्स सिलेबस में आपको क्या पढ़ाया जाता है उसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है :
- कंप्यूटर की जानकारी
- ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की जानकारी
इंटरनेट की जानकारी
आपको इंटरनेट की जानकारी दी जाएगी इंटरनेट क्या होता है इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं ई मेल क्या होता है, ई मेल आईडी कैसे बनाते है, ई मेल कैसे लिखते हैं फाइल कैसे अटैच करते हैं, कैसे भेजते हैं आदि के बारे में बताया जाता है।
प्रिंट की बेसिक जानकारी
प्रिंट क्या होता है प्रिंट कैसे निकलते हैं प्रिंटर की सेटिंग कैसे की जाती है प्रिंटिंग के लिए पेज की सेटिंग कैसे की जाती है आदि।
टाइपिंग की बेसिक जानकारी
बेसिक कंप्यूटर स्किल में आपको टाइपिंग की बेसिक जानकारी दी जाएगी जैसे हिंदी में टाइपिंग कैसे करते है इंग्लिश में टाइपिंग करते है सिंबल और हाइफों कैसे लगाते हैं आदि के बारे में बताया जाएगा। टाइपिंग स्पीड के लिए आप घर कर रोजाना प्रैक्टिस करें। धीरे धीरे आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी हो जायेगी।
बेसिक कंप्यूटर स्किल कोर्स के क्या फायदे हैं?
बेसिक कंप्यूटर स्किल कोर्स के बहुत सारे फायदे हैं जो की इस प्रकार हैं :
1. सबसे पहला फायदा ये होगा की आपके अंदर एक Skill (कौशल) का विकास होगा।
2. दूसरा फायदा ये होगा ही आपका ज्ञान बढ़ेगा।
3. तीसरा फायदा ये होगा आपको अच्छी कंपनी में नौकरी मिलने में आसानी होगी। Basic Computer Skills के जरिए आपको आसानी से नौकरी मिल जायेगी।
बेसिक कंप्यूटर हार्डवेयर स्किल (Basic Computer Hardware Skills in Hindi)
Basic Computer Hardware Skills में कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट्स की जानकारी दी जाती हैं जैसे मॉनिटर क्या होता है, कितने प्रकार के होते हैं, एलसीडी मॉनिटर और एलईडी मॉनिटर आदि।
सीपीयू क्या होता है सीपीयू के अंदर कौन कौन से पार्ट्स होते हैं जैसे मदर बोर्ड, रैम, प्रोसेसर, एसएमपीएस, कैबिनेट आदि।
यूपीएस क्या होता है इसका क्या काम होता है, कीबोर्ड, माउस क्या होते हैं इनका क्या काम होता है आदि।
यह लेख पढ़ें : खेल कौशल क्या होता है? बेहतर खिलाडी कैसे बनें?
Basic Computer Skills Questions and Answers in Hindi
Q. बेसिक कंप्यूटर स्किल्स सीखने में कितना समय लगत है?
A. बेसिक कंप्यूटर स्किल्स सीखने में आपको तीन से छः महीने का समय लगेगा।
Q. बेसिक कंप्यूटर की पढ़ाई कैसे करें?
A. बेसिक कंप्यूटर की पढ़ाई करने के लिए आप अपने नजदीक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर जा सकतें हैं और आप मोबाइल के जरिए इंटरनेट के माध्यम से भी थोड़ा बहुत ज्ञान प्राप्त कर सकतें हैं।
निष्कर्ष
आज के लेख में हमने आपको बेसिक कंप्यूटर स्किल क्या है, बेसिक कंप्यूटर कोर्स, बेसिक कंप्यूटर सिलेबस के बारे में जानकारी दी और अच्छी बेसिक कंप्यूटर स्किल बुक्स भी बताई। मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स के जरिए अपनी राय जरूर दें और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी प्राप्त हो।
यह पढ़ें : Computer Skills क्या है हिंदी में जानकारी।
Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you’re seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
Thank you
Aapka article padhne ke baad feel hota hai ki apne behter research ki hai ,internet ke bare me mene bhi apne sabdo me article likha hai jo ki aapke user ke valuable ho skta ek bar jarur read karen.
thank you vicky ji comment ke liye and sorry link not allow
I learned a lot from your article. Thank you Sir.
Thank You