Airtel कंपनी में Job कैसे पाएं? स्टेप्स में समझिए।

भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में एयरटेल दूसरे नंबर पर आती है इसमें बहुत सारे वर्कर काम करते हैं एयरटेल टेलीकॉम के अलावा और भी सेक्टर पर काम कर रही है इसलिए आए दिन इसमें वेकेंसी आती रहती हैं।

आप जब भी देखेंगे इसमें आपको वेकेंसी दिखेगी ही और इसमें आप आसानी से Job पा सकते हैं आप ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।

आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि आप एयरटेल कंपनी में जॉब कैसे पाएं? और आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे चलिए शुरू करते हैं।

एयरटेल कंपनी में कितने प्रकार की जॉब होती है?

एयरटेल कंपनी में दो प्रकार की जॉब होती है जिनके लिए आप आवेदन कर सकते है नीचे डिटेल में जानकारी दी गई है

  • टेक्निकल
  • नॉन टेक्निकल

टेक्निकल

इसमें वो जॉब होती है जो टेक्निकल से रिलेटेड होती है जैसे आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए क्योंकि इसमें सारा काम कंप्यूटर से ही होता है इसमें क्या अब हर जगह ही कम्प्यूटर का उपयोग होने लगा है।

टेक्निकल में डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, देव अप्स आदि आते हैं।

नॉन टेक्निकल

नॉन टेक्निकल में वो जॉब आती है जिनमे कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं होता और होता भी है तो बेसिक होता है इसमें एचआर मैनेजमेंट, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्सिंग, मार्केटिंग आदि जॉब होती है।

एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कैसे करें?

स्टेप्स को ध्यान से देखें

Step 1

सबसे पहले आपको गूगल सर्च में जाना है और वहां career.airtel.com लिखना है और जो सबसे पहले वाले रिजल्ट कर क्लिक करना है आप डायरेक्ट यहां क्लिक करके भी जा सकते हैं।

Step 2

इसके बाद आपके सामने एयरटेल की करियर वेबसाइट खुल जायेगी ये एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट है आप यहीं से आवेदन कर पाएंगे इसके बाद आपको Explore Opportunities पर क्लिक करना है।

इसमें आपको एयरटेल में जितने भी पद खाली है उनकी जानकारी मिल जाएगी।

Step 3

Explore Opportunities पर क्लिक करने के बाद जो भी पद आपके सामने आएंगे आप उन्हीं में से किसी भी पद पर अप्लाई कर सकते हैं अपनी क्वालिफिकेशन के हिसाब से और आपको ये भी पता चल जायेगा की जॉब कहा पर है।

Find Job वाले बॉक्स में आप सर्च करके जॉब ढूंढ सकते है और Near Location वाले बॉक्स में आप लोकेशन सर्च कर सकते है जैसे आपको किस लोकेशन पर जॉब चाहिए दिल्ली या लखनऊ में।

Step 4

जब आप अपनी मनपसंद की जॉब चीन लेते है फिर आपको उसी पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें जॉब के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है और आपको क्या काम करना पड़ेगा सब लिखा होगा।

Step 5

इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा Apply Now पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा वहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है इसके बाद Next पर क्लिक करना है।

याद रखें आपको चालू ईमेल आईडी देनी है क्योंकि इसी मेल आईडी पर आपको सूचनाएं भेजी जाएंगी।

Step 6

इसके बाद एक नये पेज खुलेगा जहां पर Drop Resume Here or Upload Resume लिखा हुआ दिखाई देगा वहां आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना होगा जो की पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए और Add Cover Letter वाले ऑप्शन में आप अपने किसी सोशल मीडिया का लिंक दें कोशिश करें आपके Linkedin के प्रोफाइल का लिंक दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

Step 7

Resume Upload करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी जानकारी देनी है जहां पर आपको अपना नाम, टाईटल, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जैंडर आदि देने है और आपके डॉक्यूमेंट में जो जानकारी है वही जानकारी आपको देनी है और वो जानकारी सही होनी चाहिए।

इसके बाद नीचे E Signature का एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है

Step 8

सभी डिटेल को एक बार चेक करलें सब सही है या नहीं इसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन एयरटेल की टीम के पास चला जायेगा।

एयरटेल टीम आपके आवेदन को चेक करेगी और उन्हें लगेगा की आप जॉब के लिए ठीक है फिर वो आपको ईमेल के जरिए, मेसेज के जरिए और फोन कॉल के जरिए संपर्क करेंगे।

एयरटेल कंपनी में आवेदन करने के बाद क्या होता है?

एयरटेल कंपनी में आवेदन करने के बाद आपको इंटरव्यू देना होता है ये इंटरव्यू उनके द्वारा बताए हुए पते पर हो सकता है या वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी हो सकता है। अगर आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते है फिर आपको ट्रेनिंग दी जाती है और ट्रेनिंग के बाद एक ज्वाइनिंग लेटर दिया जाता है।

एयरटेल कंपनी में सैलरी कितनी है?

एयरटेल कंपनी हो या कोई भी कंपनी हो सभी को सैलरी एक जैसी नहीं मिलती पद के अनुसार सैलरी दी जाती है बड़े पद पर काम कर रहे कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी दी जाती है और छोटे पद पर काम कर रहे कर्मचारियों को कम सैलरी दी जाती है।

Bharti Airtel के रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों की स्टार्टिंग सैलरी 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपए महीने तक है। What is Interview Skills in Hindi ?

एयरटेल कंपनी में जॉब के लिए योग्यता

  • कम से कम आप 12th पास होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • और अधिकतम उम्र 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

FAQs एयरटेल कंपनी में जॉब

एयरटेल टेलीकॉम कंपनी में कॉल सेंटर में जॉब कैसे पाएं?

एयरटेल टेलीकॉम कंपनी में कॉल सेंटर में जॉब पाने के लिए आपको career.airtel.com पर जाना होगा आपको वहीं पर सारी Jobs की जानकारी मिल जाएगी और आप वहीं से आवेदन भी कर सकते हैं।

एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने के कितने दिनों बाद इंटरव्यू होता है?

एयरटेल कंपनी में जॉब अप्लाई करने के 15 से 20 दिनों में आपके पास ईमेल या फोन आ जायेगा और आपको बताया जाएगा आपका इंटरव्यू कब कहां कैसे होगा।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने एयरटेल कंपनी में जॉब कैसे पाएं के बारे में बताया आशा करता हूं आपको आज का लेख पसंद आया होगा मैने आपको आसान शब्दों कर स्टेप्स में बताने की पूरी कोशिश की जिससे आपको अच्छे से समझ आ जाए।

अगर आपको कुछ नई जानकारी मिली और ये लेख पसंद आया तो इसे अपने फ्रेंड्स सर्कल में शेयर करें और कॉमेंट करके अपनी राय भी आवश्य बताएं।

शेयर करें :

Skill Find (skillfind.in) is your go-to destination for valuable online content covering a wide array of topics. From enhancing your self-management and oral presentation skills to delving into entrepreneurship and critical thinking, we offer insights and resources to help you thrive. Whether you're seeking career advice, interested in the intricacies of the share market, or looking to sharpen your computer and gaming skills, Skill Find has you covered. Our platform provides informative articles, tips, and guidance on various subjects to empower you in both personal and professional endeavors. Explore our curated content to discover practical advice and actionable strategies for success. Unlock your potential with Skill Find today.

2 thoughts on “Airtel कंपनी में Job कैसे पाएं? स्टेप्स में समझिए।”

Leave a Comment